जहां पूरा देश कड़ाके की ठंड व शीतलहर की चपेट में हैं वहीं टिहरी जिले के घनसाली के जंगल भीषण आग की चपेट ने हैं भिलंगना रेंज के दर्जनों जंगल भीषण आग की चपेट में है और दर्जन भर से ऊपर जंगल जलकर खाक हो चुके हैं वननाग्नि से अब तक लाखों की वनसम्पदा जलकर खाक हो चुकी है मगर वन विभाग आग पर काबू पाने के नाकामियाब साबित हो रहा है
सबसे हैरानी की बात तो यह है कि भिलंगना रेंज के रौंसाल गांव के जंगलों में भीषण आग लग गयी आग धीरे धीरे गांव की ओर बढ़ने लगी ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत की मगर आग पर काबू न पा सके और आग रौद्र रूप लेकर ग्रामीणों के घरों के आंगन तक पहुँच गयी जिसके बाद ग्रामीणों के कोहराम मच गया किसी तरह ग्रामीणों ने अपने घरों के आंगनों की आग पर काबू पाया ग्रामीणों का आरोप है कि निरंतर दर्जनों जंगल भीषण आग की चपेट में आकर जल रहे हैं और वन विभाग चैन की नींद सो रहा है
ग्रामीणों के घरों के आंगन तक ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते होते टला नही तो कोई अनहोनी हो सकती थी।