टिहरी । टिहरी जिले में कोरोना संक्रमण ने पैर पसार लिए हैं। शनिवार को भी यहां चार कोरोना पॉजिटिव केस मिल। इस तरह अब टिहरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 74 जा पहुंची हैं। सभी संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर, सुरसिंगधार में आइसोलेट किया गया है।
सीएमओ डॉ. मीनू रावत ने बताया कि यह चारों मुंबई (महाराष्ट्र) से बीती 19 मई को जिले में लौटे थे। संक्रमितों में एक युवक थौलधार ब्लॉक का रहने वाला है। वह गांव में ही होम क्वारंटीन में था। बाकी तीनों संक्रमित युवक भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र के निवासी है। तीनों घनसाली के एक स्कूल में क्वारंटीन में थे। उनके यात्रा इतिहास का भी पता लगा लिया गया है। इनके संपर्क में आए अन्य लोगों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
सीएमओ डॉ. मीनू रावत के अनुसार शनिवार को जिले में जिले के अलग-अलग ब्लॉक से कुल 299 लोगों के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए है। जिले में अब तक 1395 सैंपल लिए जा चुके है। इनमें से 929 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
टिहरी जिले में तीन हो गए हैं कंटेनमेंट जोन
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए टिहरी जिला प्रशासन ने थौलधार ब्लॉक के क्यूलागी गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। गांव को सीलबंद कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा गांव में अन्य बाहरी व्यक्तियों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर अब तीन हो गई है।
क्यूलागी गांव के एक युवक में शनिवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 38 वर्षीय युवक महाराष्ट्र मुंबई से 19 मई को जिले की सीमा मुनिकीरेती में पहुंचा था, जहां से वह अगले दिन अपने क्यूलागी गांव पहुंचा था। उसे गांव में होम क्वारंटीन किया गया था। 24 मई को संक्रमण की जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया था। जांच रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव युवक को सुरसिंगधार नर्सिंग कॉलेज में आइसोलेट कर दिया गया है। उसके संपर्क में आए परिजनों के सैंपल भी जांच के लिए लिए गए हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए क्यूलागी गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर गांव में कोई भी आवागमन न कर सके इसके लिए गांव की सीमा में बैरिकेटिंग कर दी गई है। जिला प्रशासन ने 28 मई को भिलंगना ब्लॉक के भेटी गांव और जाखणीधार ब्लॉक के चैंड-जसपुर गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया था।