देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले दो दिन में प्रदेश में 560 और लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है। प्रदेश में कुल 12175 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। फिलहाल 3863 एक्टिव केस हैं, जबकि 152 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। टिहरी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी एक सिपाही कोरोना पॉजिटिव मिला है। सिपाही के कार्यालय में कमरे को सील कर दिया गया है और सिपाही को कोविड सेंटर भेज दिया गया है। सिपाही कंटेनमेंट जोन सी ब्लॉक में ही रहता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्याल्य में काम करने वाले चार सिपाहियों की सोमवार को कोरोना जांच कराई गई। जिनमें से सी ब्लॉक निवासी एक सिपाही कोरोना पॉजिटिव आया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सी ब्लॉक के कंटेनमेंट जोन बनने के बाद उन्होंने सी और एफ ब्लॉक में रहने वाले चार सिपाहियों की जांच कराई। जिसमें सी ब्लॉक निवासी एक सिपाही के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसका कमरा सील कर दिया गया है। उस सिपाही के संपर्क में आए सात अन्य सिपाहियों का भी सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।