नई टिहरी। कोरोना कर्फ्यू के दौरान नई टिहरी हनुमान चौक पर सड़क किनारे खड़ी कार का पुलिस ने चस्पा चालान कर दिया।
टिहरी कोतवाली पुलिस के एक सिपाही ने शुक्रवार को हनुमान चौक पर सड़क किनारे खड़ी कार का चस्पा चालान कर दिया। जब कार का जवान चालान कर रहा था तो व्यापारियों ने उसका विरोध शुरू कर दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी सहित अन्य व्यापारी मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मी को बताया कि यहां पर पार्किंग न होने से सड़क किनारे ही वाहन खड़े किए जाते हैं। व्यापारी मायाराम थपलियाल ने कहा कि नई टिहरी में व्यापारियों सहित अन्य लोग सड़क किनारे ही गाड़ी खड़ी करते हैं। इससे जाम भी नहीं लगता है। व्यापारियों के विरोध के बाद पुलिस ने दूसरी कार का चालान नहीं किया। भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने भी नई टिहरी कोतवाली प्रभारी डीएस रावत इस संबंध में शिकायत दर्ज की,नई टिहरी कोतवाली प्रभारी डीएस रावत ने बताया कि सिपाही को सड़क के बीच में खड़ी गाड़ियों का चालान करने के लिए कहा गया था लेकिन उसने गलतफहमी में सड़क किनारे खड़ी कार का चालान कर दिया।