नई टिहरी। टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (टीएचडीसी) के टिहरी बांध में आज शुक्रवार को पहली बार 830 मीटर जलस्तर भरा गया है। टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक यूके सक्सेना ने बताया कि जब से टिहरी बांध बना है तब से आज पहली बार वह अवसर आया है कि टिहरी झील का जलस्तर 830 मीटर हो गया है। एक बार वर्ष 2010 में ज्यादा बारिश के कारण झील का जलस्तर 830 मीटर हुआ था, लेकिन इस बार विधिवत रूप से झील का जलस्तर 830 मीटर किया गया है। इससे टिहरी बांध से बिजली उत्पादन भी बढ़ेगा और राजस्व भी ज्यादा आएगा।
कहा कि हम ज्यादा बिजली का उत्पादन कर नार्दर्न ग्रिड को दे सकेंगे। अधिशासी निदेशक ने कहा कि टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने के कारण 835 मीटर से ऊपर रहने वाले ग्रामीणों के नुकसान का आकलन करने के लिए विशेषज्ञ समिति बनाई गई है। जल्द ही इसके तहत चयनित 415 परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा। इस अवसर पर महाप्रबंधक एसएस पंवार अपर महाप्रबंधक संदीप अग्रवाल टीएस नेगी मनवीर सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।