ट‍िहरी: महिलाओं ने पुनर्वास कार्यालय के अधिशासी अभियंता को बनाया बंधक, व‍िस्‍थापन न होने पर दी चेतावनी

0
256

ट‍िहरी: लंबे समय से व‍िस्‍थापन की मांग को लेकर धरने पर बैठी प्रभाव‍ित गांव की मह‍िलाओं ने पुनर्वास कार्यालय के अध‍िशासी अभ‍ियंता को कमरे में बंधक बना द‍िया। मह‍िलाओं ने चेतावनी दी है क‍ि यद‍ि उनकी मांग पूरी नहीं होगी तो आंदोलन को उग्र क‍िया जाएगा।

मह‍िलाएं बोलीं समस्‍या का हो शीघ्र न‍िस्‍तारण
बीते 11 दिनों से छह से अधिक गांव की महिलाओं का पुनर्वास कार्यालय के बाहर विस्थापन की मांग को लेकर धरना चल रहा है। लेक‍िन मांग पर कार्रवाई न होने पर गुरुवार को गुस्‍साई मह‍िलाओं ने पुनर्वास कार्यालय के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह के कमरे में घुसकर बंधक बना दिया। महिलाओं ने कहा कि जब तक उनकी विस्थापन की समस्या का समाधान नहीं होता है तब तक अभियंता को कार्यालय के बाहर नहीं जाने दिया जाएगा।

छूटे परिवारों का विस्थापन की कार्रवाई गतिमान
मह‍िलाओं ने कहा क‍ि 20 सालों से विस्थापन की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं। बार-बार विस्थापन की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है। मजबूर होकर पुनर्वास विभाग कार्यालय के आधीशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह को मह‍िलाओं ने कमरे में ही घेर कर जमीन पर बैठ गई।

वहीं अधिकारियों का कहना है कि धरने पर बैठी महिलाओं में से रोलाकोट का विस्थापन पुनर्वास पालिसी से किया जा रहा है। 25 प्रत‍िशत छूटे परिवारों को पुनर्वास नीति के तहत रौलाकोट के छूटे परिवारों का विस्थापन की कार्रवाई गतिमान है। अन्य गांव के विस्थापन के लिए प्रस्‍ताव बनाकर सरकार को भेज दिया गया है। जैसे ही सरकार से निर्देश प्राप्त होंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी

 

LEAVE A REPLY