टिहरी जिले घनसाली के ऊपरी हिस्से में हुई जबरदस्त बर्फबारी के चलते आम जनजीवन असतब्यस्त हो गया है लोग अपने घरों में कैद होकर राह गए है ऊपरी हिस्से में हुई बर्फबारी के चलते निचले हिस्से में कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है
टिहरी जिले में बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर भारत-तिब्बत सीमा से सटे सीमांत गांव गंगी में देखने को मिल रहा है सीमांत गांव गंगी का जिला मुख्यालय सहित मुख्य बाजार से सम्पर्क पूरी तरह कट चुका है सीमांत गांव के लोग अपने ही घरों में कैद होकर राह गए हैं मुख्य बाजारों से संपर्क कटने के बाद ग्रामीणों के खाद्यान का संकट पैदा हो गया है मौषम विभाग की चेतावनी के बाद ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गयी है
एक ओर आफत तो दूसरी ओर किसानों व पर्यटकों के लिए सौगात बनकर बरसी है पहाडों में बर्फ पिछले कई महीनों से बारिस न होने से किसान मायूस नजर आ रहे थे तो वहीं बारिस व बर्फबारी होने के बाद किसान को अच्छी फसल की उम्मीद जगी है बर्फबारी से किसान खुस हैं
वहीं पर्यटक भी अब बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए चिरबिटिया का रुख करने लगे हैं जिससे स्थानीय व्यापारी काफी खुश नजर आ रहे है पर्यटकों में हुई वृद्धि के बाद व्यापारी भी अपने व्यापार में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं
जिले में हुई भारी बर्फबारी के चलते तीन सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए थे जिन्हें प्रशासन ने जेसीबी मशीन की मदद से अब पर्यटकों के लिए खुलवा दिए हैं