टिहरी। उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर से टिहरी के डोबरा-चांठी पुल घूमने आए पर्यटकों का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरा। जिसमें सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को 108 सेवा की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट रेफर किया गया। लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाकी तीन लोगों की हालत डॉक्टरों ने खतरे बाहर बताई है।
सोमवार रात करीब 10.30 बजे डोबरा-चांठी पुल घूमने के बाद वापस धनोल्टी जा रही कार संख्या महिंद्रा एक्सयूवी यूपी 12-एएस-4023 जाख-डोबरा मोटर मार्ग पर उप्पू सिराईं गांव के पास अनियंत्रित होकर झील की ओर 200 मी. गहरी खाई में जा गिरी।
108 सेवा की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया
एसडीएम सदर पीआर चैहान ने बताया कि पुलिस और प्रशासन ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और 108 सेवा की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया। लेकिन मोनिका सिंघल की मौके पर ही मौत हो गयी।
दुर्घटना में वाहन चालक प्रमोद पाल, अजय सिंघल, शौर्य सिंघल, सूर्यांश सिंघल सभी निवासी हाउस नंबर-860/87 जॉनसेट रोड लक्ष्मण बी कंबलवाला मुज्जफरनगर गंभीर रूप से घायल हो गए।
वाहन सवार पर्यटकों के नाम
घायल-
– प्रमोदपाल पुत्र ओमप्रकाश (चालक), निवासी-174 रामपोरी रुडकी रोड मुजफ्फरनगर
– शौर्य सिंघल पुत्र अजय सिंघल , उम्र 19 वर्ष
– सूर्याशं सिंघल पुत्र दीपक सिंघल , उम्र 21 वर्ष
मृतक-
– अजय सिंघल पुत्र तेकचन्द, उम्र 45 वर्ष
– मोनिका सिंघल पत्नी अजय सिंगल उम्र 40 वर्ष