मूल निवास व सशक्त भू-कानून को लेकर 11 फरवरी को रैली, लोगों को जागरूक करना उद्देश्य; मूल निवासियों की भागीदारी जरूरी

0
186

नई टिहरी। मूल निवास व भू-कानून स्वाभिमान रैली को लेकर जनता को जागरूक करने को लेकर मूल निवास व भू-कानून संघर्ष समिति ने गुरुवार सुबह पांच बजे मोलधार कृष्णा चौक से बौराड़ी गणेश चौक तक प्रभात फेरी निकालकर जनता को जगाने का काम किया।

साथ ही जगह-जगह अपील पत्र बांटकर जनता को 11 फरवरी को सुमन पार्क में होने वाली रैली के लिए जनता को जागरूक किया जा रहा है।

भू-कानून को लेकर समिति लगातार कर रही संघर्ष
मूल निवास व सशक्त भू-कानून की मांग को लेकर मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति लगातार संघर्ष करती आ रही हैॅ। इस मांग को लेकर 11 फरवरी को नई टिहरी सुमन पार्क में रैली का आयोजन किया जाएगा।

इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्रवासियों व कर्मचारी संगठनों को शामिल करने के लिए समिति के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों कर्मियों व बाजारवासियों से संपर्क अभियान चलाकर उनसे रैली में शामिल होने की अपील की।

मूल निवासियों की भागीदारी से सरकार पर बनेगा दबाव
समिति का कहना है कि इस रैली में उत्तराखंउ के हर जिले के मूल निवासियों की भागीदारी आवश्यक है ताकि इस मामले में सरकार पर दबाव बनाया जा सके। इसके साथ ही समिति ने सुबह पांच बजे कृष्णा चौक मोलधार से गणेश चौक बौराड़ी तक प्रभात फेरी भी निकाली।

इस मौके पर देवेंद्र नौडियाल, अमित पंत, गंगाभगत नेगी, पर्वत कुमांई, राकेश भूषण गोदियाल, विजय जड़धारी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY