रैबार-2 सम्मेलन का हुआ शुभारंभ

0
164
रैबार

टिहरी । देश-विदेश में अपनी प्रतिभा के दम पर भारत की स्वर्णिम उपलब्धियों का अध्याय लिख रहे प्रवासी उत्तराखंड की महान हस्तियां रविवार (आज) टिहरी झील किनारे कोटी कालोनी में एक मंच पर दिखें।

रैबार-2 आवा आपणा घौर सम्मेलन के माध्यम से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत पर्यटन विकास और स्वरोजगार का संदेश देंगे सुबह 10.35 बजे पांडवाज ग्रुप की ओर से वंदना की प्रस्तुति के साथ ही रैबार-2 सम्मेलन का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में पहुंचे आर्मी चीफ जरनल विपिन रावत ने कहा कि, उत्तराखंड दुनिया का स्वर्ग है। चीन सीमा से सटे होने के कारण उत्तराखंड संवेदनशील राज्य है। बॉर्डर पर सेना एयर कनेक्टिविटी, यातायात और संचार सुविधा बढ़ाने का लगातार कार्य कर रही है। इसे और बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने युद्ध मे शहीद हुए 30 सैनिको के परिजनों को सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक समेत अन्य बड़ी हस्तियां भी शामिल रहीं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रैबार सम्मेलन टिहरी झील को विश्वस्तर पर नए साहसिक पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा। इससे पर्यटन के साथ ही पलायन को रोकने में भी मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY