कीर्तिनगर ब्लॉक में आबकारी इंस्पेक्टर के द्वारा ट्रक चालक व परिचालक को लात घुसे से मारने का वीडियो शोसल मीडिया में खूब हो रहा है वायरल
मामला कीर्तिनगर ब्लॉक के लछमोली डढ़वा के पास का है जहाँ पर शराब फेक्ट्री लगी है और शराब फेक्ट्री से ट्रक द्वारा दुकानों में सप्लाई की जा रही थी रास्ते मे ट्रक चालक परिचालक ने शराब का ट्रक रोककर शराब निकाली जिस पर रास्ते मे शराब इस्पेक्टर लाखी राम ने इन्हें देख लिया और इस्पेक्टर लाखी के द्वारा ट्रक चालक परिचालक को लात हाथ व डंडी से मारने लगा जिसका वीडियो पास में खड़े एक व्यक्ति ने बना दी जो आजकल शोसल मीडिया में वायरल हो रहा है।
आबकारी शराब इंस्पेक्टर द्वारा ट्रक चालक परिचालक को मारने के बारे में पूछा तो वह अपनी सफाई देने लगा कि उनको समझने के लिए मारा था लेकिन एक जिम्मेदार अधिकारी खुले आम लात घुसे से मार रहा है जो सेवा नियमावली का उल्लंघन माना जाता है ।वही डीएम टिहरी ने कहा कि इस वाइरल वीडियो की जांच की जायेगी और अगर ये सही पाया जाता है तो उन पर कार्यवाही की जाएगी।