सीएम रावत आज बहुप्रतिक्षित निर्माणाधीन डोबराचांठी पुल का करेंगे उद्घाटन

0
298

टिहरी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज बहुप्रतिक्षित निर्माणाधीन डोबराचांठी पुल का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले वे अपनी विधानसभा डोईवाला जाएंगे, यहां से वे राज्य के सभी राजकीय महाविद्यालयों में इंटरनेट के लिए वाई फाई सुविधा का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। 

राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की कड़ी में सबसे पहले वे उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद सीएम डोईवाला विधानसभा पहुंचेंगे और फिर वहां से हेलीकॉप्टर से डोबराचांठी जाएंगे।

पुल निर्माण को जनता ने किया लंबा संघर्ष
शुरूआती दौर से ही विवादों में रहे डोबरा-चांठी पुल बनने से दो लाख की आबादी के सपनों को पंख लगेंगे। जनता के संघर्षों से बने पुल से झील बनने के कारण अलग-थलग पड़े प्रतापनगर वासियों के लिए पुल जीवन रेखा का काम करेगा। प्रतापनगर के लोगों को अब 50-60 किमी अतिरिक्त सफर तय नहीं करना पड़ेगा। 

बता दें कि वर्ष 2005 में टिहरी बांध की झील के भरने के कारण प्रतापनगर के आवागमन के रास्ते बंद हो गए थे, जिसके चलते लोगों ने लंबे समय तक लंबगांव, ओखलाखाल से लेकर कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में प्रभावितों ने धरना-प्रदर्शन शुरू किया। भारी जन दबाव के कारण तत्कालीन सीएम नारायण दत्त तिवारी ने पुल की स्वीकृति थी। 

 

LEAVE A REPLY