टिहरी। उत्तराखंड में टिहरी जिले के नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मोटर मार्ग पर एक कार दुर्घटना में मामा और भांजे की मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी तीसरे दिन लगी। मृतकों के परिजन मोबाइल पर कॉल करते रहे, लेकिन दोनों का मोबाइल न उठने के कारण उनकी लोकेशन का पता नहीं चल पाया।
डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिरी कार के आसपास से पुलिस ने बचाव कर बड़ी मुश्किल से शवों को दो दिन बाद बाहर निकाला। बता दें कि गजा तहसील के कंडारी गांव निवासी रमेश गुसाईं (35) पुत्र बलवंत, दोगी पट्टी के जरमोला गांव निवासी वीरेंद्र सिंह महर (34) पुत्र स्व.बचन सिंह मारूति कार संख्या यूके 07 एजे-3158 से देहरादून के लिए निकले थे।
नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मोटर मार्ग पर सोनगढ़ी खाला के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई। मृतक के रिश्तेदार मंगल सिंह गुसाईं ने बताया कि रमेश और वीरेंद्र 9 दिसंबर शाम पांच बजे के लगभग देहरादून के लिए चले थे।
उनके पहुंचने की खबर नहीं लगी तो परिजन उनका मोबाइल मिलाते रहे, लेकिन उनका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ। मृतक वीरेंद्र रमेश का मामा है। वीरेंद्र पंजाब होटल में नौकरी करता था, डेढ़ माह पहले घर आया था। वहीं, रमेश का देहरादून अजबपुर-कलां में कंप्यूटर सेंटर है। थानाध्यक्ष मनीष उपाध्याय ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग 10.30 बजे रानीपोखरी मोटर मार्ग पर जाने वाले लोगों ने वाहन हादसे की जानकारी दी।
रेस्क्यू कर दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। उक्त मार्ग पर वीरान जगह वाहन दुर्घटना हुई है। इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही कम होने से भी दुर्घटना की सूचना देर से मिली है। पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश भेजा जा रहा है।