स्कूल वैन हादसे में एआरटीआें टिहरी व दो दरोगा सस्पेंड

0
143


देहरादून। संवाददाता। बुधवार का दिन टिहरी सहित पूरे उत्तराखण्ड के लिए बड़ा ही दुखदायी रहा। दो अलग-अलग हादसों में 9 स्कूली बच्चां सहित कुल 16 लोगों के मारे जाने की खबर पुख्ता हो चुकी है। टिहरी में स्कूल वैन हादसे की बात करे तो परिवहन मंत्री ने कार्रवाही करते हुए टिहरी एआरटीओं निखलेश ओझा को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा पिपलडली चौकी प्रभारी मयंक त्यागी व हल्का प्रभारी दुर्गेश कोठियाल को भी सस्पेंड किया गया है।

बच्चों की मौत के मामलें में बड़ी ही चौकाने वाली बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि ड्राईवर पिता ने अपने बेटे को स्कूल वाहन चलाने को दिया था। पिता बगल में बैठकर बेटे की ड्राईवरी का परीक्षण कर रहा था, अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। वाहन गिरने से पहले दोनों बाप-बेटा छलांग लगाकर फरार हो गए। मगर स्कूली बच्चों में 9 की मौत हो गई। जबकी अन्य घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें ऋषिकेश एम्स में उपचार चल रहा है।

LEAVE A REPLY