टिहरी में सड़क पर बने गढ्ढे का डीएम ने लिया संज्ञान

0
146

देहरादून। संवाददाता। टिहरी में सड़क पर बने गड्ढों से परेशानी की खबर एक दैनिक अखबार में छपने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीएम ने खुद नेशनल हाईवे के ईई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। मामलें की जांच चल रही है।

जिला मुख्यालय नई टिहरी शहर के प्रवेशद्वार पर डाईजर के पास चम्बा-नई टिहरी मार्ग पर बना गड्ढा दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है। बरसात से सड़क पर जलभराव होने से बने गढ्ढे के कारण कई दुपहिया वाहन चालक चोटिल हुए हैं।

इस मार्ग से डीएम, एसपी सहित कलक्ट्रेट जाने वाले कई आला अधिकारी गुजरते हैं, लेकिन मार्ग की खस्ता हालत की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। नई टिहरी-मलेथा श्रीनगर हाईवे पर डाईजर से लेकर मलेथा तक का भाग एनएच श्रीनगर के अधीन है। नगर के प्रवेश द्वार डाईजर में सड़क पर गड्ढे के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY