आधे घंटे की बारिश में तालाब बनीं सड़कें तब ट्रक के टायर को नाव बनाकर तैरे बच्चे

0
166

रुद्रपुर नगर निगम की व्यवस्था की पोल देर शाम खुलती नजर आई। जल निकासी न होने के चलते बारिश में बच्चे डीडी चौक पर ट्रक के टायर की नाव बनाकर तैरते नजर आए। डीडी चौक पर आधा पानी भर गया। जिससे लोगो का निकलना दूभर हो गया। वही रात भर बिजली के तार टूटने से कई घरों की बत्ती गुल हो गई। देर रात तक शहर जलमग्न हो गया। जगह जगह भरे पानी से लोग फिसलते नजर आए।  देर शाम हुई 26 मिमी बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी। जगह जगह गढो में भरे पानी ने सड़को की मरम्मत की पोल खोल दी।

बजरी उधड़ने लगी और लोग बाइक से फिसलते नजर आए। इधर डीडी चौक पर एक अलग की नज़ारा देखने को मिला। यहां लबालब भरे पानी मे बच्चे ट्रक के टायर में बैठकर निकलते नजर आए। पहली बार शहर के हालात इस कदर खराब होते दिखाई दिए। मानसून सत्र खत्म होने को आ गया और निगम की तैयारियां धरी की धरी रह गई। वही तेज हवा चलने से बिजली के तार भी टूट गए। जिससे बिजली बाधित रहने से लोग छटपटाते रहे।  विशाल मेगा मार्ट के पास तार टूटने से पुलिस ने रुट डायवर्ट कराया।

देर रात तक लोगो बिजली का इंतजार करते रहे। मटकोटा में लाइन टूट गई तो वही पुलिस लाइन की तरफ से भी तार टूट गए। उधर नवोदय से घासमंडी में भी फाल्ट हो गया। पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई। इधर, अधिशासी अभियंता विधुत वितरण मंडल ने बताया कि बिजली व्यवस्था सुचारू करने के लिए लगी है। कई जगह से फाल्ट होने के चलते समय लग रहा है। इस दौरान रात भर लोग बिजली का इंतजार करते नजर आए।

LEAVE A REPLY