आप ने सूबे के सभी जगह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपलब्धि गिनाने के लिए एक प्रचार वाहन भेजा

0
172

आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीति पार्टियों में अब सियासत गर्माने लगी है जिसको लेकर राजनीति प्रतीयों ने अपना ऐड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। जहां इस बार आप ने भी उत्तराखंड के सभी विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। अब आप ने सूबे के सभी जगह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपलब्धि गिनाने के लिए एक प्रचार वाहन भेजा है जिसका आज उधम सिंह नगर में जसपुर से प्रराम्भ हुआ है।

आपको बता दें कि जसपुर में आम आदमी पार्टी के अजय अग्रवाल ने प्रचार वाहनों झंडी दिखाकर रवाना किया। जब दिल्ली चमक सकती है तो फिर उत्तराखंड क्यों नहीं । बस उत्तराखंड की जनता को विकास के नाम पर झूठे वायदे करने वाले राजनीतिक दलों को दरकिनार करके काम की राजनीति के लिए आम आदमी पार्टी देखिए कैसा उन्नत और चमकता हुआ उत्तराखंड बनता है। जनता ने आप पार्टी की सरकार बनाई तो प्रदेश के हर गांव व ब्लाक तक बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार पहुंचेगा । प्रदेश के वासियों को फ्री में बिजली और पानी मिलेगा । 20 वर्षोंं से राजनीतिक दलों ने उत्तराखंड की जनता को मूर्ख बना कर सत्ता सुख भोगा मगर विकास ठप पड़ा है । केजरीवाल का मतलब है अब ठप पड़े विकास को आगे बढ़ाकर चमकता हुआ उत्तराखंड बनाया जाए

LEAVE A REPLY