इंस्टाग्राम पर युवती को लेकर हुए विवाद के बाद फायरिंग मामले में नामजद दो आरोपित समेत पांच गिरफ्तार

0
92

रुद्रपुर : इंस्टाग्राम पर युवती को लेकर हुई बहस के बाद बगवाड़ा निवासी युवक पर जानलेवा हमला करने में नामजद दो आरोपित समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान उनके पास से पुलिस को दो तमंचे, एक कारतूस का खोखा और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। जबकि तीन नामजद समेत छह आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। बाद में पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपित को कोर्ट में पेश किया।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बगवाड़ा निवासी शानू प्रताप का इंस्टाग्राम में एक युवती पर कमेंट करने को लेकर बहस हो गई थी। रविवार सुबह शानू फुलसुंगी स्थित धनवंतरी क्लीनिक में अपने भतीजे को खाना देने आया हुआ था। इसी बीच आधा दर्जन से अधिक युवक भी वहां पहुंच गए और उन्होंने शानू पर फायर झोंक दिया था। इस हमले में शानू बाल बाल बच गया था। इसके बाद हमलावर हवाई फायर कर फरार हो गए थे। मामले में पुलिस ने सूरज, जस्सी, विवेक परगाई, अर्पित, पंकज के साथ छह अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर लिया था। साथ ही अज्ञात हमलावरों की पहचान भी शुरू कर दी थी।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली कि हमले में शामिल कुछ युवक भागने की फिराक में है। इस पर थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा, एसआइ धीरज टम्टा, एसआइ नीमा बोहरा, एसआइ पूरण सिंह, एसआइ मनोज कुमार, एसआइ अशोक कांडपाल पुलिस कर्मियों के साथ गंगापुर रोड स्थित पंचवटी कालोनी के पास पहुंच गए। जहां पुलिस टीम को देख कुछ युवक भागने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से पुलिस को दो तमंचे, एक कारतूस का खोखा और बाइक बरामद की।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम ट्रांजिट कैंप, कृष्णा कालोनी निवासी मनोज चौहान पुत्र छोटे सिंह, हिमांशु उर्फ जस्सी पुत्र बाबू राम, वनखंडी कालोनी ट्रांजिट कैंप निवासी विवेक परगाई पुत्र जगत सिंह, गड्ढा कालोनी ट्रांजिट कैंप निवासी विशाल श्रीवास्तव पुत्र बुधसेन बताया। जबकि पांचवां आरोपित पंचवटी कालोनी निवासी किशोर था। बाद में पुलिस ने पांचों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उन्हें जेल भेजा गया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि नामजद सूरज, अर्पित और पंकज के साथ ही तीन अन्य अज्ञात की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY