जनपद उधम सिंह नगर में डीएम द्वारा जारी लॉकडाउन की नई गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दी, तीन मई तक ये नई गाइडलाइन जारी की गयी है जिसमें 12 बजे से पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है, साथ ही 12 बजे से पहले आवश्यक सेवाओं की दुकानें ही खुली रखने के आदेश दिये गये हैं। जिसके चलते पुलिस ने 12 बजे बाद बाजार में निकल कर कई दुकानदारों को हिदायत देकर छोड़ दिया तो कुछ दुकानदारों का चालान भी किया गया, वहीं अनावश्यक आवाजाही करने वाले लोगों के भी चालान किये गये।
वहीं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा से सटे जनपद उधम सिंह नगर में चोरी छुपे प्रवेश करने वालों पर अब पैनी नजर रखी जाएगी, नियम विरुद्ध बॉर्डर पार करने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही भी की जाएगी, जिसको लेकर सीओ काशीपुर ने सीमा से सटे सभी चौकियों और थानो को एलर्ट कर दिया है, सीओ ने बताया कि जनपद में नई गाइडलाइन के अनुसार बॉर्डर पर भी सख्ती कर दी गयी है, जिसके बाद बिना जांच के किसी को भी सीमा के अंदर प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है, यदि कोई चोरी छुपे प्रवेश करता हुआ पकडा जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही भी अमल में लायी जाएगी।
– अक्षय प्रह्लाद कौंड़े ……….सीओ सीटी