उत्तराखंड के सभी पहाड़ो पर जम कर बर्फबारी हो रही है जिसके चलते मैदान शीत लहर की चपेट में है इसका असर अब आम जीवन पर पड़ने लग गया है और लोगों की जान भी ये सर्दी लेने लग गयी है ।काशीपुर में पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे साधु की देर रात ठंड से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्तक साधु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पहाड़ो से लेकर मैदानों तक उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है अब ये ठंड बाहर रात गुजारने वाले लोगों की जान तक लेने पर उतारू है हाल ही में आज काशीपुर में एक साधू जो सड़क पर ही अपना जीवन बिताता था उसकी पहले ठण्ड से तबियत बिगड़ने से मौत हो गयी। शव की शिनाख्त रामपुर के रहने वाले मनोज के रूप में हुई है। बता दे कि काशीपुर कोतवाली पुलिस को रोडवेज के समीप रहने वाले महाकाल नामक साधु ने सूचना दी कि साथ रहने वाले मनोज नामक साधु की मौत हो गई है जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मनोज के शव को कब्जे में लेकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर मौजूद अन्य साधु ने बताया कि मनोज रामपुर का रहने वाला था और पिछले तीन-चार साल से काशीपुर में रह रहा था। आज सुबह तड़के जब उसने मनोज को देखा तो उसका कंबल शरीर से अलग पड़ा था। जब साथ के साधुओं ने मनोज को जगाने का प्रयास किया तब तक मनोज की मौत हो चुकी थी जिसके बाद उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। वही मौके पर पहुंचे एसआई जावेद मलिक ने बताया कि साधु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.