हल्द्वानी। कोरोना का पहला केस मिलने के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एमबीबीएस के प्रथम से चतुर्थ ईयर तक के छात्र-छात्राओं का अवकाश घोषित कर दिया गया है। आदेश आज से लागू हुआ है। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग विदेश से लौटे 12 लोगों पर नजर रखी जा रही है। शासन से सीएमओ को अब तक विदेश से लौटे 143 लोगों की लिस्ट मिल चुकी है।
देहरादून से शनिवार को कोरोना संदिग्ध दो लोगों के सैंपल जांच के लिए आए थे। रविवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की वायरोलाजी लैब में कोरोना जांच के दौरान एक सैंपल पॉजिटिव आ गया। इसके बाद प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने देर शाम एमबीबीएस प्रथम से चतुर्थ ईयर तक के छात्र-छात्राओं का 31 मार्च तक अवकाश घोषित कर दिया। प्राचार्य ने बताया कि एमबीबीएस फाइनल ईयर और पीजी के छात्र-छात्राओं की कक्षाएं चलती रहेंगी।
उधर, स्वास्थ्य विभाग 33 लोगों की 14 दिनों तक निगरानी करेगा। मेडिकल कॉलेज के वायरोलाजी लैब में 16 मरीजों के सैंपल जांच के लिए आ चुके हैं। सोमवार को छह सैंपल की जांच के बाद रिपोर्ट आएगी। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि रविवार को शासन से विदेश से लौटे 12 लोगों की लिस्ट मिली है। सभी के घर सोमवार को टीम भेजी जाएगी।
नैनीताल जिले के चार सैंपल की जांच हुई और अब तक एक भी केस पॉजिटिव नहीं आया है। आइसोलेशन वार्ड बनाए जा चुके हैं। डॉ. राणा ने कहा कि जिन निजी अस्पतालों ने अपने यहां आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं, वो कोरोना के मरीजों को रख सकते हैं। मरीज या संदिग्ध की सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी। निजी अस्पताल में अगर कोई मरीज या कोरोना का संदिग्ध पहुंचता है तो उसके सैंपल की जांच कराई जाएगी।
– डॉ. भारती राणा, सीएमओ
एटीएम से भी फैल सकता है कोरोना का संक्रमण
एटीएम में प्रतिदिन हजारों लोग लाखों रुपये निकालते हैं और जमा करते हैं इसके बावजूद कोरोना को लेकर एटीमए में किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं किया गया है। लोगों को जागरूक करने के लिए कोई प्रयास नहीं किए। एटीएम को सेनेटाइज करने की दिशा में भी कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिले में लगभग 197 एटीएम हैं।
सबसे अधिक 96 एटीएम हल्द्वानी में हैं। हालांकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि ग्राहकों को जागरूक करने के लिए एटीएम में पोस्टर लगाए जाएंगे। ताकि एटीएम में आनेजाने वाले ग्राहक कोरोना के प्रति जागरूक किया जा सके। जिला लीड बैंक अधिकारी एमएस जंगपांगी ने कहा कि कोरोना को लेकर आरबीआई से कोई गाइडलाइन नहीं आई है।
सीएयू ने रोके पंजीकरण
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने पूरे प्रदेश में ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। एसोसिएशन कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि कोरोना वारयस को देखते हुए अग्रिम आदेश तक ऑनलाइन पोर्टल को बंद कर दिया गया है। साथ ही नैनीताल जिला लीग को भी स्थगित कर दिया गया है।
यात्रियों के सैनेटाइजर से हाथ धुलाए
रविवार को रोडवेज के हल्द्वानी डिपो के एआरएम सुरेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में अधिकारियों ने बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के सैनिटाइजर से हाथ धुलवाए। साथ ही यात्रियों को लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। सुबह से ही सभी बसों में कीटनाशक का छिड़काव किया गया। इस दौरान स्टेशन इंचार्ज डीएन जोशी सहित आदि मौजूद रहे।
केंद्रीय विद्यालय में 25 और 27 को मिलेगा रिजल्ट
कोरोना के संक्रमण के चलते केंद्रीय विद्यालय में पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा स्थगित कर 31 मार्च तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। नवीं और 11 वीं कक्षा की परीक्षा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार कराई जा रही है। प्राइमरी कक्षाओं का परिणाम 25, जूनियर, नवीं, 11 वीं कक्षाओं का रिजल्ट 27 मार्च को घोषित किया जाएगा।
केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिभुवन प्रसाद आर्य ने बताया कि देहरादून से उपायुक्त के आदेश विद्यालय प्रबंधन को मिल गए हैं। अभिभावकों को परीक्षा तिथि और विषय की जानकारी व्हाट्सएप और मेल के जरिए भेजी गई है। परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों को न देकर अभिभावकों को दिया जाएगा।
अभिभावक परीक्षा परिणाम लेने के लिए निर्धारित तिथियों को विद्यालय में आ सकते हैं। परिणाम व्हाट्सएप और मेल के जरिए भी अभिभावकों को भेजा जाएगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि नया शिक्षा सत्र सामान्यतया निर्धारित शेड्यूल के तहत शुरू होगा, मगर देहरादून से उपायुक्त का जो निर्देश प्राप्त होगा, उसका अनुपालन किया जाएगा। नया शिक्षा सत्र शुरू होने की जानकारी भी व्हाट्सएप और मेल के जरिए दे दी जाएगी।
बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं होगी
कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से डीएसबी परिसर नैनीताल, एसएसजे अल्मोड़ा, सर जेसीबोस परिसर भीमताल, एचआरडीसी और महादेवी वर्मा सृजन पीठ रामगढ़ के निदेशकों को पत्र भेजे गए है। पत्र में विवि की ओर से कोराना वायरस से बचाव के लिए 31 मार्च तक परिसर बंद करने और बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज नहीं करने के निर्देश दिए हैं।
कुलसचिव डॉ. महेश कुमार की ओर से जारी पत्र में लिखा है कि विवि में कक्षाएं, वर्कशॉप, कांफ्रेंस सेमिनार, संगोष्ठी आदि कार्यक्रम 31 मार्च तक नहीं होंगे। शोधार्थी संबंधित संकायाध्यक्ष की अनुमति से छात्रावास में निवास कर सकते हैं।