उधमसिंहनगरः सिर्फ पांच रुपए में कराएं बॉडी मसाज, खुलेंगे छह हेल्थ व वेलनेस केंद्र

0
222

उधमसिंहनगर। बड़े शहरों में बॉडी मसाज का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। जिसके लिए लोग हजारों रुपए खर्च करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उधम सिंह नगर जिले में सिर्फ पांच रुपए खर्च करके बॉडी मसाज बहुत आसानी से कराया जा सकता है। इसके लिए आपको मसाज सेंटर के बजाय आयुर्वेदिक अस्पताल जाने की जरूरत पड़ेगी, जहां बॉडी मसाज के साथ पांच अन्य गतिविधियों का भी लाभ मिलेगा। पांच रुपए का पर्चा बनवाने के बाद अन्य सुविधाएं निशुल्क मिलेगी।

जिले में हेल्थ व वेलनेस केंद्र आयुर्वेदिक विभाग की ओर से खुलने के लिए प्रस्तावित हैं। जिसमें जिले के विभिन्न विकासखंडों में छह केंद्र खोले जा रहे हैं। जहां आयुर्वेदिक चिकित्सक के जरिए लोगों को वैकल्पिक इलाज की सुविधा दी जाएगी। जिसमें सर्दी, जुकाम, बुखार, डायबिटीज, ज्वर, उदर, वात आदि रोगों के लिए लोगों को उपचार दिया जाएगा।

पांच हजार की आबादी पर एक हेल्थ वेलनेस सेंटर की योजना बनाई गई है। जिसमें प्रथम चरण में जिले में कुछ छह केंद्रों पर सहमति बनी है। जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष पंत ने बताया कि इस अनोखी पहल से लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया जाना है। जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों में लोग दवाओं के साइड इफेक्ट से भी बच सकेंगे। प्राकृतिक रूप से स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए हेल्थ व वेलनेस केंद्र पर उपचार दिया जाएगा।

योग कक्षा का होगा संचालन

हेल्थ व वेलनेस सेंटर पर नियमित रूप से योग कक्षा का भी संचालन किया जाएगा। जिसमें योग इंस्ट्रक्टर के जरिए केंद्र पर पहुंचने वाले लोगों को निश्शुल्क रूप से विभिन्न प्रकार के प्राणायाम व आसन की शिक्षा दी जाएगी। जिससे लोगों को व्यायाम व स्वास्थ्य लाभ नियमित रूप से मिलता रहे। इससे लोगों की दवाओं पर निर्भरता कम हो जाएगी।

स्नेहन यानी बॉडी मसाज

पंचकर्म चिकित्सा की जरिए लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों व समस्याओं से मुक्ति मिलती है। वर्तमान में पंचकर्म चिकित्सा सिर्फ जिला मुख्यालय स्थित पुराने अस्पताल में दी जा रही है। ऐसे में हेल्थ व वेलनेस सेंटर खुलने पर सभी जगहों पर पंचकर्म चिकित्सा का लाभ दिया जाएगा। जिसमें स्नेहन यानी बॉडी मसाज, स्वेदन यानी भाप से स्नान, वमन, विरेचन, बस्ती आदि के जरिए लोगों को तरोताजा करने का इलाज किया जा रहा है।

यहां खुलेगा हेल्थ वेलनेस सेंटर

जिले में कुल छह जगहों पर हेल्थ व वेलनेस सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया है। जिसमें गदरपुर ब्लॉक का मसीत, जसपुर, महुआखेड़ागंज, नादेही, बरा, मझोला आदि जगहों का चयन किया गया है। यूएसनगर के जिले आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. आशुतोष पंत ने बताया कि हेल्थ व वेलनेस केंद्र जिले में विभिन्न छह जगहों पर खोले जा रहे हैं। जिसके लिए निरीक्षण आदि का कार्य किया जा रहा है। इससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त होगी।

LEAVE A REPLY