ऊधमसिंह नगर की महिलाओं के बेकरी उद्योग से पीएम मोदी प्रभावित, 12 अगस्त को करेंगे बात

0
176

रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) : जिला मुख्यालय स्थित बेकरी ग्रोथ सेंटर के ग्रोथ ने न सिर्फ अपने जिले में पहचान बनाई है बल्कि देश में इसका नाम होगा। महिलाओं काे रोजगार मुहैया कराने के उद्​देश्य से खुला बेकरी ग्रोथ सेंटर का लक्ष्य सटीक साबित हाे रहा है। सिर्फ आठ माह में मंडुए के बिस्किट तैयार कर 89 लाख 32 कर टर्नओवर किया है। जबकि शुद्ध लाभ 10 लाख रुपये से अधिक का हुआ है। इससे प्रभावित होकर पीएम नरेंद्र मोदी यहां की महिलाओं से 12 अगस्त को रूबरू होंगे।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत तमाम मुहिम चलाया जा रहा है। ऊधमसिंह नगर में भी प्रयास जारी है। अब तक करीब 50 हजार महिलाओं को जोड़ा गया है। जिले में चार ग्रोथ सेंटर बनाए गए हैं। इनमें से एक रुद्रपुर के गावा चौक स्थित बेकरी ग्रोथ सेंटर हैं। जहां करीब 40 महिलाओं को रोजगार दिया गया है। एक अक्टूबर, 2020 से इस ग्रोथ सेंटर का संचालन शुरू हुआ। अक्टूबर, 2020 से जून, 2021 तक बेकरी ग्रोथ सेंटर में 11 हजार मंडुए के बिस्किट के पैकेट प्रति माह तैयार किए गए। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मई में निर्माण ठप था। आठ माह में 88 हजार पैकेट महिलाओं ने तैयार किया। 44 रुपये प्रति पैकेट के हिसाब से 38 लाख 72 हजार रुपये का कुल टर्न ओवर हुआ।

जुलाई, 2021 में आइसीडीएस की ओर से 55 हजार मल्टीग्रेन बिस्किट के आर्डर मिले हैँ, जिसमें से अब तक 11 हजार पैकेट तैयार किया जा चुका है। जिसकी कीमत 46 रुपये के हिसाब से 50 लाख 60 हजार रुपये हुए। कुल मिलाकर अब तक 89 लाख 32 हजार का टर्नओवर सिर्फ आठ माह में किया है। जबकि 10 लाख 12 हजार का शुद्ध लाभ हुआ है। इससे प्रभावित होकर 12 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी इन महिलाओं से वार्ता करेंगे। उत्तराखंड से सिर्फ रुद्रपुर के बेकरी ग्रोथ सेंटर का चयन किया गया है।

महिलाओं को ऐसे हो रहा लाभ

अक्टूबर, 2020 से जून 2021 तक 11 हजार बिस्किट तैयार किया जा रहा था। उस अवधि में 15 महिलाओं को कार्य दिया गया। एक पाली में कार्य करने के लिए उन्हें छह हजार रुपये प्रति माह दिया गया। कुल 90 हजार रुपये वेतन दिया गया। जबकि द्वितीय चरण में 30 महिलाओं को दो पालियों में रोजगार देकर 7500 की दर से दो लाख 25 हजार रुपये वेतन दिया।

सिडकुल में टिफिन सर्विस की तैयारी

महिलाओं ने उसी आय में से 650000 का मिनी ट्रक खरीदा है। जिसका प्रयोग फूड वैन में किया जा रहा है। फूडवैन में रोटी बनाने की मशीन आदि लगाकर सिडकुल पंतनगर में टिफिन सर्विस की तैयारी चल रही है।

परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी ने बताया कि बेकरी ग्रोथ सेंटर से प्रभावित होकर पीएम मोदी महिलाओं से संवाद करेंगे। यहां की व्यवस्था को देखेंगें। इसके लिए दो कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि बातचीत के साथ ही बिस्कुट निर्माण को भी देख सकें। तैयारी चल रही है।

LEAVE A REPLY