ऊधमसिंह नगर के दिनेशपुर में फहराया गया 103 फीट ऊंचा तिरंगा

0
101

दिनेशपुर ऊधमसिंह नगर : देश के 73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे तराई में हर्षोल्लास से तिरंगा फहराया गया। डीएम व एसपी ने पुलिस लाइन में राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर सलामी दी। इसके अलावा जिले के सभी सरकारी व निजी संस्थानों में तिरंगा फहराया गया। शैक्षिक संस्थानों में इस अवसर पर कोविड नियमों का पालन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। इसके अलावा दिनेशपुर में 103 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया जाना सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र रहा।

नगर पंचायत द्वारा राज्य वित्त आयोग से प्राप्त 13 लाख की धनराशि से नगर के स्व पुलिन बाबू स्मारक पर 103 फुट ऊंचा तिरंगा लगाया गया है। बुधवार को 73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार के नेतृत्व में नगर पंचायत सभासदों एवं तमाम जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से भारत माता की जय के गगनचुंबी उद्घोष के साथ ध्वजारोहण किया। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे । ध्वाजारोहण के दौरान ईओ सरोज गौतम, सीमा सरकार, चंद्रकांत मंडल, हिमांशु सरकार, विजय मंडल, सुनीता मिस्त्री, सत्यजीत विश्वास, सुकुमार सरकार, प्रोजीत मंडल, कनुप्रिया शाह, ब्यूटी शील, प्रभा राय व सुधीर राय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY