रुद्रपुर : चाइल्ड हेल्प लाइन ने श्रम विभाग के साथ पीजी में छापेमारी कर बाल श्रम करते दो बच्चों को मुक्त करवाया। जांच में पीजी का रजिस्ट्रेशनन भी नही मिला। टीम ने बच्चो के स्वजनों को सूचित कर दिया है। श्रम विभाग मुकदमा लिखवाने की तैयारी कर रहा है।
बचपन बचाओ संस्था को मेल पर बाल श्रम की शिकायत की गई थी। जिस पर उन्होने चाइल्ड हेल्प लाइन को सूचना दी। चाइल्ड हेल्पलाइन ने श्रम विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व पुलिस को साथ आवास विकास स्थित एलीट पीजी में गुरुवार दोपहर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दो बच्चे सब्जी काटते नजर आए।
जिस पर श्रम विभाग ने संचालिका को तलब कर पीजी के राजिस्ट्रेशन की जानकारी ली तो पीजी का रजिस्ट्रेशन भी नही पाया गया। जिस पर टीम ने दोनों बच्चो को मुक्त करवाते हुए उनके स्वजनों को सूचित किया। इस दौरान आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा वोहरा ने पीजी में रहने वालों का सत्यापन न करवाये जाने पर संचालिका की फटकार लगाई। श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल पुरोहित ने कहा पीजी संचालिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।