रुद्रपुर: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में अज्ञात कारणों के चलते रम्पुरा स्थित किराना स्टोर के गोदाम में आग लग गई। इससे लाखों का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना पर पहुंचे दमकल के पांच वाहनों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल दुकान स्वामी आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। बताया जा रहा कि लाखों के सामान का नुकसान हुआ है।
रम्पुरा निवासी जय प्रकाश गुप्ता घर में ही किराने की दुकान चलाते हैं। घर के पीछे उनका गोदाम है। सोमवार दोपहर वह दुकान में बैठे हुए थे। इसी बीच गोदाम से धुंआ उठने लगा। यह देख दुकान स्वामी जय प्रकाश और आसपास के लोग गोदाम में गए तो वहां पर आग की तेज लपटों ने सारा सामान अपनी चपेट में ले लिया। इस पर लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे, साथ ही सूचना दमकल कर्मियों को दी।
सूचना पर दमकल के पांच वाहन पहुंचे और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान स्वामी ने बताया कि आग लगने का कारण अज्ञात बना हुआ है। बताया कि आग से पांच लाख की नकदी के साथ ही सात-आठ लाख के जेवरात समेत लाखों का किराने की दुकान का सामान जलकर राख हो गया है। आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
एक घंटे बाद पहुंचे दमकल कर्मी
किराने के गोदाम में आग लगने की सूचना दमकल कर्मियों को दी गई। आरोप है कि करीब एक घंटे बाद दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इससे पहले आसपास के लोग ही बाल्टी समेत अन्य बर्तनों में पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। जिससे एक युवक आग बुझाते समय धुंए से दम घुटने के कारण बेहोश होने लगा। यह देख अन्य लोगों ने उसे बाहर निकाला। उसका इलाज चल रहा है।