ऊधमसिंह नगर में आक्सीजन को तड़प रहे मरीज के लिए सीओ बने मददगार, रात 11 बजे पहुंचायी मदद

0
148

रुद्रपुर। मरीज को आक्सीजन की जरूरत पड़ी तो स्वजन परेशान हो गए। दिन भर प्रयास करने के बाद भी हाथ खाली रहा। इसका पता चलते ही सीओ सिटी अमित कुमार मददगार बनकर सामने आए। काफी प्रयास के बाद उन्होंने रात 11 बजे पीड़ित के घर में आक्सीजन सिलिंडर और फ्लो मीटर उपलब्ध कराया।

ओमेक्स निवासी कविंद्र पाल के पिता कोरोना संक्रमित है। ऐसे में वह घर में ही आइसोलेट है। सोमवार सुबह उनकी हालत बिगड़ गई और आक्सीजन लेबल 80 तक पहुंच गया। इस पर कविंद्र आक्सीजन सिलिंडर के लिए अस्पतालों के साथ ही कई समाजसेवियों और अपने परिचितों से संपर्क किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इस दौरान किसी ने सीओ सिटी अमित कुमार को मामले से अवगत कराया। जिसके बाद सीओ सिटी ने सिडकुल चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह को सिडकुल स्थित आक्सीजन प्लांट भेजा। जहां से जैसे तैसे सिडकुल पुलिस ने आक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था की और उनके घर पहुंचाया।

बताया जा रहा है कि सिलिंडर तो पहुंच गया लेकिन फ्लो मीटर नहीं था। तीमारदारों ने दोबारा सीओ सिटी से संपर्क कर फ्लो मीटर न होने की जानकारी दी। इसके बाद सीओ ने फिर से फ्लो मीटर के लिए लोगों से संपर्क कर रात 11 बजे मरीज के घर पहुंचाया। आक्सीजन सिलिंडर और फ्लो मीटर मिलने के बाद मरीज की हालत में सुधार आ गया।

मदद की हो जरूरत तो करें सीओ अमित से संपर्क

वर्ष 2020 में आई कोरोना की पहली लहर में सीओ सिटी अमित कुमार कई मरीजों के लिए फरिश्ता बनकर सामने आए थे। जिले के किच्छा, सितारगंज, खटीमा, काशीपुर के साथ ही नैनीताल के कई कैंसर समेत अन्य जानलेवा बीमारी के मरीज ऐसे थे जिनकी दवा दिल्ली, बरेली, लखनऊ से चल रही थी। लाकडाउन के चलते बार्डर सील था और उन्हें समय पर दवा न मिलती तो जान जा सकती थी। ऐसे समय में सीओ अमित कुमार लोगों की मदद को आगे आए और अपने संपर्कों से दवा मंगवाकर मरीजों तक पहुंचाई थी।

LEAVE A REPLY