रुद्रपुर : किच्छा के खुरपिया फार्म पर हाईटेक बस अड्डा बनेगा। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। यह अड्डा पंत विवि, ग्रीनफील्ड एयर पोर्ट व सिडकुल को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बस अड्डे में जो सुविधाएं होंगी, शायद ही राज्य के अन्य बस अड्डाें में ऐसी होंगी। अड्डे का निर्माण जल्द शुरु हो जाएगा। इस सुविधा से दिल्ली व अन्य राज्यों से आने जाने वाले यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी।
अमृतसर-कोलकाता-इंडस्ट्रीयल कारीडोर योजना के तहत हाईवे से दो सौ किलोमीटर के दायरे में उद्योग लगाए जाएंगे। इसके लिए खुरपिया फार्म पर 1002 एकड़ भूमि पर उद्योग लगाए जाएंगे। इसमें बड़ी कंपनियां लगेंगी। इनके वेंडर भी होंगे। यहीं नहीं, आवासीय सुविधा होगी। पंत विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा देने के लिए प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को कैबिनेट में पास कर दिया है और यह प्रस्ताव जल्द केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। खुरपिया फार्म से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर अटरिया- आनंदपुर मार्ग पर करीब 11 सौ एकड़ जमीन पर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रस्तावित है।
पंत विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा मिलने पर देश के साथ दुनिया के अन्य देशों के लोगों का आना जाना लगा रहेगा। ऐसे में लोगों को सफर की बेहतर सुविधाएं चाहिए। जिन्हें हवाई सफर करनी होेगी तो वह एयरपोर्ट समय से पहुंच जाएगा। फ्लाइट समय से मिल जाया करेगी। इन चीजों को ध्यान में रखकर ही सिडकुल के पास ही साढ़े तीन एकड़ पर हाईटैक बस अड्डा प्रस्तावित है। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है और 15 सितंबर को टेंडर खुल जाएगा। हाईटैक बस अड्डा बनने से विवि, उद्यमियों, कर्मचारियों के साथ जिले के अन्य लोगों को सफर करने में आसानी होगी। अधिकारियों के मुताबिक हाईटैक बस अड्डा में ठहरने, कैंटीन, पार्किंग आदि सुविधाएं बेहतर तरीके से होंगी। हाईटेक बस अड्डा बनने के बाद किच्छा में वर्तमान बस अड्डे को मार्केटिंग के लिहाज से मल्टीस्टोरी बनाई जाएगी। जिला विकास प्राधिरकण यूएस नगर के सचिव प्रत्युष सिंह ने बताया कि हाईटेक बस अड्डे में बेहतर सुविधाएं होंगी। जिससे यात्रियों को सफर करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो सके।
ये होंगी सुविधाएं
डबल स्टोरी, बस, कार व बाइक के लिए अलग पार्किंग, वाहनों के प्रवेश व निकासी अलग-अलग, कैंटीन, गेस्टहाउस, गेस्ट के साथ आने वाले ड्राइवरों के लिए ठहरने की सुविधा, वर्कशाप, पेट्रोल पंप, टिकट काउंटर, पूछताछ, जिन राज्यों से आने-जाने वाली बसों का डिजिटल शो शहर बताएगा। पुलिस चौकी की भी सुविधा होगी।
डीडीए उपाध्यक्ष हरीश चंद्र कांडपाल ने बताया कि खुरपिया फार्म की साढ़े तीन एकड़ भूमि पर हाईटेक बस अड्डा प्रस्तावित है। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। 15 सितंबर को टेंडर खोला जाएगा। इसके बाद निर्माण कार्य तेजी से कराया जाएगा।