रुद्रपुर : कोविड -19 के नए भयावह हो रहे वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर विदेशों से जिले में आने वाले जिले के निवासियों सहित विदेशी यात्रियों की सैंपलिंग के बाद ही हाम आइसोलेट किया जा रहा है। बीते दिनों अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों से सिंगापुर, अमेरिका व दुबई से दिल्ली में उतरने वाले जिले के निवासियों को मौके पर ही सैंपलिंग कराई गई। इनमें से कुछ तो जिले में आ गए और कुछ अभी तक दिल्ली व दूसरे शहरों में ही हैं। उन्होंने अभी जिले में आने की कोई जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी है। इन यात्रियों से फोन पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। जिसके बाद सीएमओ कार्यालय ने एसएसपी को पत्र लिखकर इनकी लोकेशन ट्रेस कराए जाने के लिए लिखा है।
कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग बेहद सतर्क है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देा दिन पहले तक अमेरिका, सिंगापुर व दुबई सहित दूसरे देशाें से आने वाले कुल अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या 279 दर्ज की गई। इनमें से 141 यात्री जिले में पहुंचे तो विभाग ने इनकी सैंपलिंग व वैक्सीनेशन रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी। दो दिन बाद तक इनमें से 110 यात्रियों की आने को लेकर कोई जानकारी विभाग के पास नहीं पहुंची है। यह दिल्ली एयरपोर्ट में उत्तराखंड जाने की जानकारी देकर उतरे लेकिर जिले में नहीं पहुंचे। इससे स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दिए गए फोन नंबरों पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो लगभग सभी के फोन आफ मिले तो कोई नाट रिचबल बताता रहा। इससे सतर्क स्वास्थ्य विभाग कीतरफ से मंगलवार को एसएसपी को पत्र लिखकर इन यात्रियों की लोकेशन ट्रेस कराए जाने के लिए लिखा गया है। साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यालय को भी 110 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सूची भेजी गई है।
सीएमओ डा. सुनीता चुफाल रतूड़ी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के जिले में आने की जानकारी मिलने पर तत्काल सैंपलिंग कराई जा रही है। इनके आने की जानकारी के साथ ही 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि कई यात्रियों ने अपनी लोकेशन विभाग को नहीं दी है। उनसे संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए एसएसपी को पत्र लिखा गया है।