ऊधमसि‍ंहनगर ज‍िले में शक्तिगढ़ और केलाखेड़ा नगर पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

0
58

रुद्रपुर : ऊधमसिंहगर जिले के शक्तिगढ़ और केलाखेड़ा नगर पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान गुरुवार सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है। चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। किसी ने चुनाव में माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसे बख्शा नीं जाएगा।

शक्तिगढ़ नगर पंचायत के चेयरमैन का कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई थी। जबकि केलाखेड़ा नगर पंचायत के चेयरमैन ने आवेदन के समय से गलत शपथ पत्र लगाया था। इसलिए इनका निर्वाचन कोर्ट के आदेश पर शासन से निरस्त कर दिया गया था। इन दोनों नगर पंचायत में उपचुनाव हो रहा है।

केलाखेड़ा में नौ बूथ बनाए गए हैं, जो सभी संवेदनशील केंद्र हैं। शक्तिगढ़ में सात बूथ बनाए गए हैं, इनमें चार केंद्र संवेदनशील हैं। सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।

जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि नगर पंचायत केलाखेड़ा एवं शक्तिगढ़ के क्षेत्रार्न्तगत निवास करने वाले समस्त शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, अर्द्ध-निकायों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों, कारीगरों, मजदूरों एवं दुकानों में कार्यरत को मतदान के लिए आज स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है।

 

LEAVE A REPLY