एक महीने से लापता किशोर का नहीं लगा सुराग, नाराज कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

0
289

Congress workers protest in the police station due to the missing teenager not being found in rudrapur

रुद्रपुर में एक महीने से लापता किशोर हमजा (13) नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने कोतवाली में प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी मनोज कत्याल के समक्ष जताई नाराजगी। वहीं, कोतवाली में लापता हमजा की मां शबनम बिलख पड़ी। लोगों ने शबनम को संभाला।

जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा और अन्य लोगों ने कहा कि लगातार पुलिस से किशोर को खोजने की मांग की जा रही है लेकिन अब तक पुलिस उसे खोज नहीं पाई है। परिजनों का कहना है कि अज्ञात कॉलर उनको फोन कर बच्चा उनके पास होने की बात कह रहा है। एसपी सिटी ने कहा कि बाजार चौकी इंचार्ज की अगुवाई में टीम बनाई गई है और जल्द उसकी खोज कर की जाएगी।

LEAVE A REPLY