एनएच-74 मुआवजा घोटाले में कनाडा भागे चार किसानों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

0
142

रुद्रपुर। एनएच-74 मुआवजा घोटाले में कनाडा भागे चार किसानों के खिलाफ एसआइटी चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है। अब तक एसआइटी 107 अधिकारी, कर्मचारी, किसान, बिल्डर्स के खिलाफ 10 चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

बता दें कि एनएच-74 निर्माण के दौरान किसानों ने अधिकारी, कर्मचारियों और बिचैलियों से मिलीभगत कर बैक डेट पर भूमि का 143 कर सरकार से करोड़ों का अतिरिक्त मुआवजा लिया था। जांच में इसकी पुष्टि हुई तो सिडकुल चैकी में मार्च 2017 में मुकदमा दर्ज किया गया, साथ ही एसआइटी का गठन कर लिया गया था। जांच में 211 करोड़ से अधिक का घोटाले की पुष्टि होने के बाद एसआइटी ने 26 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी, किसान और बिल्डर्स गिरफ्तार कर लिए थे, जबकि कुछ किसानों ने कोर्ट में सरेंडर कर लिया तो कुछ कनाडा भाग गए थे। तीन साल की जांच के दौरान एसआइटी अब तक 107 लोगों के खिलाफ 10 चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इधर, जांच अब अंतिम चरणों में है। ऐसे में एसआइटी ने जहां बीते दिनों 26 किसानों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी थी। वहीं अब कनाडा में रह रहे चार किसानों के खिलाफ एसआइटी चार्जशीट की तैयारी कर रही है।

LEAVE A REPLY