रुद्रपुर : एलाइड इंफ्रा एंड अदर कंपनी की महिला प्रबंध निदेशक से रंगदारी का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर कंपनी के ही पूर्व निदेशक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। साथ ही जांच शुरू कर दी गई है।
एलाइड इंफ्रा एंड अदर कंपनी की प्रबंध निदेशक प्रिया शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम को वह काशीपुर बाइपास रोड स्थित अपने कार्यालय में बैठी हुई थी। इसी बीच पंचवटी विलाज, कीरतपुर निवासी सुधीर चावला पुत्र सुरेंद्र चावला जो उसकी कंपनी का पूर्व निदेशक रह चुका है। नशे की हालत में जबरन उसके ऑफिस के चैम्बर में घुस आया। इस दौरान उसने अपनी जेब में रखे किसी घातक हथियारनुमा वस्तु पर हाथ रखकर उससे गालीगलौज कर अश्लील शब्दों का प्रयोग किया। उसके विरोध करने पर सुधीर चावला ने उससे धक्का मुक्की की।
कहा कि उसके संबंध क्षेत्र के कई अपराधियों तथा बदमाशों से हैं, यदि यहां ऑफिस चलाना है तो हर माह वह उसे एक लाख रुपये रंगदारी दें। यह देख उसके साथ बैठे वीके सिंह तथा ऑफिस में मौजूद सहयोगी विनोद धामा, शुभम धामा प्रदीप कुमार, तरूण, योगराज ने बीच बचाव कर सुधीर चावला को पकड़कर बाहर किया। आरोप है कि जाते समय वह देख लेने की धमकी देकर भी गया। पीड़िता प्रिया शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने सुधीर चावला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया कि जांच की जा रही है। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई कर आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी।