रुद्रपुर : एसबीएस डिग्री कालेज में इन दिनों सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। बीए तृतीय सेमेस्टर के एक छात्र की वीडियो प्रसारित हुई है, जिसमें वह दो उत्तर पुस्तिकाओं के साथ नकल करते हुए प्रश्नों को हल कर रहा है। वीडियो प्रसारित होते ही महाविद्यालय में हड़कंप मच गया।
विद्यार्थियों ने इसका कड़ा विरोध करने हुए कार्रवाई की मांग की है। साथ ही महाविद्यालय की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इन दिनों स्नातक की सेमेस्टर परीक्षाएं संचालित हो रही हैं। परीक्षा के दौरान बुधवार और गुरुवार दोनों दिन हंगामा होता रहा।
स्नातक तृतीय सेमेस्टर के एक छात्र की वीडियो किसी ने इंटरनेट पर प्रसारित कर दी। वीडियो में छात्र सेमेस्टर परीक्षाओं में प्रयोग होने वाली उत्तर पुस्तिकाओं संग है। एक ओर प्रश्नों को देखकर दूसरी उत्तर पुस्तिका में लिख रहा है। वीडियो प्रसारित होते ही महाविद्यालय में हड़कंप मच गया। विद्यार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया।
आनन-फानन में कालेज प्रशासन ने संबंधित छात्र को बुलाकर पूछताछ की तो पता चला कि उत्तर पुस्तिकाएं पुरानी हैं। जिसे स्टोर या कहीं से छात्र ले गया था। इस बात की पुष्टि होते ही परीक्षा प्रभारी ने प्राक्टर कमेटी को मामला हस्तांतरित कर दिया। वहीं विद्यार्थियों तक बात पहुंचते ही वह आक्रोशित हो गए।
अब महाविद्यालय की व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहा है। उत्तर पुस्तिकाएं भले ही पुरानी हों, लेकिन छात्र तक पहुंची कैसे? उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति के लिए भी सूचना में मांगी जाती है। ऐसे में व्यवस्थाओं पर सवाल उठना ही है। एक पक्ष बचाने में दूसरा कार्रवाई पर अड़ा मामला अब तूल पकड़ना शुरू हो गया है।
कुछ राजनीतिक दल भी इसमें जुट गए हैं। सूत्रों के मुताबिक एक पक्ष छात्र को बचाने में जुटा है तो वहीं दूसरा पक्ष कार्रवाई के लिए अड़ा ह़ुआ है। परीक्षा प्रभारी डा. मनोज पांडेय ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाएं पुरानी थीं। मामले में जांच बैठा दी गई है। रिपोर्ट के आधार पर छात्र पर कार्रवाई की जाएगी। छात्र ने लिखित माफी नामे के साथ उत्तरपुस्तिकाओं को सरेंडर कर दिया है। जांच के बाद आरोपित पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।