काशीपुर। काशीुपर में मोहल्ले में होली दहन की तैयारी कर रहे छह युवक हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आ गए। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने मुरादाबाद में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
आइटीआई थानाक्षेत्र में बाजपुर रोड अम्बा विहार कालोनी में शनिवार रात होलिका दहन के लिए एक खाली प्लाट में पूजन की तैयारी चल रही थी। रात दस बजे कुछ युवक इस स्थान पर बांस का झंडा लगा रहे थे। गीला बांस प्लाट के ऊपर से गुजर रही 33 हजार केवीए हाईटेंशन लाइन के तारों से छू गया।
इस दौरान करंट की चपेट में आने से झंडा खड़ा कर रहे काॅलोनी के अधिवक्ता अभिषेक सिन्हा (30) पुत्र अनिल सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से झुलसे कालोनी के लोकेश चंद्र परगाई (22) पुत्र महेश चन्द्र परगाई को ग्लोबल हास्पिटल ले जाया गया। रेफर करने पर मुरादाबाद के सांई हास्पिटल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर, घटना में मामूली रूप से झुलसे अर्पित, गजेन्द्र सिंह, शुभम, सचिन, हर्षित व विपिन को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। अधिवक्ता अभिषेक सिन्हा का रविवार को अंतिम संस्कार हुआ जबकि लोकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।