काशीपुर में युवक से बॉलीवुड स्टाइल में ठगे 50000 रुपए

0
136

काशीपुर । पांच-पांच सौ रुपए के नोट बदल कर दो -दो हजार के नोट देने का झांसा देकर ठगों ने 50 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रुपए वापस दिलाने की मांग की। यूपी के मसवासी जिला रामपुर निवासी संजीव कुमार यहां एक फैक्ट्री में ठेकेदार के अधीन काम करता है। बहन की शादी होने के कारण उसने किसी व्यक्ति से 50 हजार रुपए उधार लिए । उधार देने वाले व्यक्ति ने उसे 50 हजार रुपए का चेक दे दिया। शनिवार को संजीव ने फायर बिग्रेड के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से चेक से रकम प्राप्त कर ली। रकम लेकर जैसे ही वह बैंक से बाहर आया तो उसे दो युवक मिले । युवकों ने संजीव को पांच-पांच सो रुपए के नोट के बदले दो-दो हजार रुपए के नोट देने का झांसा दिया और उसे बैंक से कुछ दूर ले गए । जहां युवकों ने उसे बैंक से निकाले 50 हजार रुपए के बदले दो-दो हजार के नोट होने का झांसा देकर रुमाल में रखी एक गड्डी पकड़ा दी। रुमाल में रखी गड्डी पकड़ाने के बाद आरोपी युवक फरार हो गए ।.जब उसने रुमाल खोल कर देखा तो उसमें कागज की गड्डी मिली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY