काशीपुर स्टोन क्रशर ऑनर मर्डर केस: 3 दिन में पर्दाफाश न हुआ तो क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी हटेंगे

0
70

रुद्रपुर : ऊधम सिंह नगर में पांच दिन पहले खनन कारोबारी की हुई हत्या का पर्दाफाश अब तक पुलिस नहीं कर सकी है। जबकि सीसीटीवी फुटेज में हत्यारों के चेहरे साफ तौर पर सामने आ गए थे। ऐसे में डीजीपी ने नाराजगी जताई है और सख्त चेतावनी दी है कि तीन दिन में मामले का पर्दाफाश न हुआ तो क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी हटाए जाने का अल्टीमेटम दिया है।

दो बदमाशों ने मारी थी गोली
गुरुवार सुबह ग्राम जुड़का निवासी पूर्व ग्राम प्रधान महल सिंह की हत्या बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस उनकी पहचान के प्रयास कर रही है। इसके लिए संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही हत्यारोपितों के पंजाब से आने के इनपुट मिलने के बाद पुलिस की एक टीम उनकी गिरफ्तारी के वहां डेरा डाले हुए हैं।

डीजीपी ने की सख्ती
इधर, तीन दिन बाद भी पुलिस हत्यारोपितों तक नहीं पहुंच पाई है। इसे देखते हुए डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) ने काशीपुर में खनन कारोबारी की हत्या के पर्दाफाश के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। डीजीपी ने साफ कहा है कि तीन दिन में हत्या का पर्दाफाश न हुआ तो संबंधित क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी को हटाया जाएगा।

पुलिस की टीमें दूसरे राज्यों को रवाना
डीजीपी की सख्ती के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। साथ ही कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस की अलग अलग टीम पंजाब, हरियाणा के साथ ही कई अन्य जिलों में दबिश दे रही है।

LEAVE A REPLY