रुद्रपुर : किच्छा के लालपुर में जानलेवा हमला कर फरार 10 हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ कुमाऊं ने बदायूं उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद हुए।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि तीन फरवरी 2022 को ग्राम रामेश्वरपुर, लालपुर, थाना किच्छा निवासी अमर थापा का वहीं के ही बिंदर से विवाद हो गया था। इसके बाद शाम को बिंदर अपने साथियों के साथ आया और उसे पीट दिया। इसके बाद जब वह थाने रिपोर्ट दर्ज कराने गया तो बिंदर और उसका जीजा सुखविंदर, करन, माेनू खान, अंकुर गुंबर, सन्नी ने रामेश्वरपुर रोड पर जानलेवा हमला कर दिया। इस पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था, जबकि लालपुर, किच्छा निवासी मोनू खान पुत्र मुन्ने खान फरार हो गया था।
इनामी बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
गिरफ्तारी को पुलिस ने कई बार दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला। माेनू खान पर हत्या और तीन जानलेवा हमले के केस दर्ज होने के कारण पुलिस ने उस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि इस बीच एसटीएफ इनामी बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी।
बदायूं में मिली मोनू की लोकेशन
मोनू खान की लोकेशन पुलिस को जिला बदायूं, थाना इस्लामनगर में ट्रेस हुई। जिसके बाद सीओ एसटीएफ पूर्णिमा गर्ग, निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह, एसआइ केजी मठपाल के नेतृत्व में एसटीएफ बदायूं पहुंची और यूपी एसओजी के साथ मिलकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके पास से 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
इनामी पर दर्ज हैं चार मुकदमे
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार 10 हजार के इनामी बदमाश पर चार केस दर्ज हैं। इसमें जानलेवा हमले के दो केस वर्ष, 2020 और 2022 में किच्छा में दर्ज हैं। जबकि रुद्रपुर कोतवाली में वर्ष, 2021 में जानलेवा हमला और वर्ष, 2017 में हत्या का केस दर्ज है।