किसान आंदोलन दिन प्रति दिन उग्र रूप धरण करता नजर आ रहा है जिसका नजारा उधम सिंह नगर में उस बक्त देखने को मिला जिस बक्त बाज़पुर के कुछ किसानों ने अपने खून से लिख कर एक पत्र प्रधान मंत्री को भेजा है । कृषि कानून से आक्रोशित किसानों ने अपने खून से पत्र लिखकर कृषि कानून वापस लेने की मांग की है। साथ ही किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही केंद्र सरकार ने कृषि कानून को वापस नहीं लिया तो किसान अपने खून का एक कतरा बहाने के लिए तैयार है। बता दें कि बाजपुर की अनाज मंडी में किसान दिवस के मौके पर किसानों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें दर्जनों किसानों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। इस दौरान किसानों ने कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में चल रहे आंदोलन को समाप्त करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों के रक्त से पत्र लिखकर कृषि कानून को वापस लिए जाने की मांग की है। इस दौरान किसानों ने खून से लिखे पत्र के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी देते हुए कहा कि किसान अगर अनाज उगाना जानते है तो सरकार को गिराना भी जानते है। साथ ही किसानों ने कहा कि आज तो किसानों ने अपने खून से प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है और यदि जल्द ही कृषि कानून वापस नही हुआ तो किसान अपने खून के एक एक कतरे को आंदोलन में बहाने से पीछे नही हटेंगे।
,/br>
जीत के जश्न में डूबे भाजपाई, सीएम धामी का रोड शो…बोले-...
केदारनाथ विधानसभा सीट पर मिली जीत से सीएम धामी के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता भी गदगद है। कार्यकर्ताओं ने जहां जश्न मनाना शुरू किया...
Block title
‘हम धर्मनिर्पेक्ष देश… मंदिर हो या दरगाह कोई बाधा नहीं डाल...
नई दिल्ली। यूपी समेत तमाम राज्यों में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई है। कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा...