रुद्रपुर। कोरोना जांच कराने के बाद भी समय से रिपोर्ट न मिलने पर सिडकुल स्थित कई फैक्ट्रियों के कर्मचारी भड़क गए। उन्होंने मेडिकल कालेज में धरना-प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर सवाल उठाया। कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन उनसे कोरोना की जांच रिपोर्ट मांग रहा है। रिपोर्ट न मिलने पर फैक्ट्री में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है।
मेडिकल कालेज रुद्रपुर में फ्लू क्लीनिक में सोमवार सुबह से ही कोरोना जांच रिपोर्ट लेने के लिए लोग लाइन में लगे रहे। सुबह आठ बजे से लाइन में लगे कर्मचारियों का कहना था कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए भीड़ में खड़े रहना भी खतरनाक है। इसके बाद भी 16 अप्रैल से अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं मिल सकी है। पहले जांच के लिए घंटों लाइन में लगा रहना पड़ता है। फिर यही हालत जांच रिपोर्ट के लिए, फिर भी रिपोर्ट नहीं मिल रही है। जांच सेंटर पर तैनात कर्मचारी रिपोर्ट न आने की बात कहकर लौटा देते हैं। जांच रिपोर्ट न होने से वह फैक्ट्री में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। करीब 200 से अधिक फैक्ट्री कर्मचारियों ने मौके पर ही एसीएमओ डा. हरेंद्र मलिक से भी जांच रिपोर्ट दिलाने की गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने भी कोई आश्वासन नहीं दिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय से भी उन्होंने रिपोर्ट दिलाने की गुहार लगाई। उन्होंने जल्द व्यवस्था ठीक कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद वह भड़क उठे और नारेबाजी की। इस संबंध में पूछने पर एसीएमओ ने कहा कि रोजाना टेस्टिग बढ़ाई जा रही है, जिससे बड़ी संख्या में आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट को लेकर दिल्ली की लैब में भी दवाब है। ऐसे में रिपोर्ट आने में विलंब हो रहा है। रिपोर्ट मिलने पर काउंटर से दी जा रही है। कुछ दिनों के बाद स्थिति ठीक हो जाएगी।