रुद्रपुर। कोविड के ड्राई रन के दौरान मौके पर सीसीटीवी कैमरा नहीं होने पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही परिसर के मेन गेट व विभिन्न कमरों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को कई निर्देश दिए।
रुद्रपुर जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज परिसर में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास किया गया। जिसमें सुबह नौ बजे से ही अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचने लगे जबकि 10 बजे तक सभी विभागीय अधिकारी पहुंच गए और उन्होंने पूर्वाभ्यास के लिए कार्य शुरू कर दिया। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में पहुंचे सीएमओ डॉ देवेंद्र सिंह पंचपाल तथा एसीएमओ डॉ हरेंद्र मलिक ने मौके का निरीक्षण किया।
इसके बाद जिलाधिकारी रंजना राज गुरु ने कार्यक्रम में पहुंच कर नवीन एंबुलेंस का उद्घाटन किया और हरी झंडी दिखाई। कुमाऊं स्वास्थ्य निदेशक डॉ. शैलजा भट्ट भी निरीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज परिसर में पहुंची। वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सबसे पहले जिला अस्पताल के मैनेजर डॉ अजय वीर सिंह, कोविड प्रभारी डॉ गौरव अग्रवाल सहित विभिन्न लोगों को टीकाकरण किया गया।
वैक्सीनेशन के बाद तबीयत खराब होने का भी पूर्वाभ्यास किया गया। जिसमें स्टाफ नर्स को एडमिट करके आवश्यक उपचार देने का अभ्यास किया गया। वैक्सीनेटर की जिम्मेदारी में एएनएम दीपा जोशी सहित कई लोगों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय के मेडिसिटी अस्पताल में भी पूर्वाभ्यास का कार्यक्रम किया जा रहा है।