क्वारंटाइन सेंटर से भागने वाला नाबालिग है शातिर चोर, केस दर्ज

0
245

रुद्रपुर। पंतनगर स्थित क्वारंटाइन सेंटर से भागने के बाद बरामद नाबालिग शातिर चोर है। एक सप्ताह पहले ट्रांजिट कैंप पुलिस ने उसे चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। बच्चा जेल भेजने से पहले उसे एहतियातन पंतनगर में बने संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन कर दिया गया था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उसके खिलाफ लाकडाउन उल्लंघन के साथ ही कस्टडी से फरार होने का केस दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक बुधवार रात पंतनगर में बने क्वारंटाइन सेंटर से शक्तिफार्म निवासी मनू राय, आकाश और चंदन शाह फरार हो गए थे। उनके साथ संजय नगर खेड़ा निवासी एक 16 साल का नाबालिग भी क्वारंटाइन सेंटर से भागा था। गुरुवार को इसकी जानकारी होने पर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई थी। साथ ही नाबालिग को पुलिस ने बरामद कर लिया था।

इस दौरान पता चला कि बरामद नाबालिग को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने एक सप्ताह पहले चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। साथ ही उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नाबालिग को बच्चा जेल भेजने से पहले एहतियातन उसे दो सप्ताह के लिए पंतनगर में क्वारंटाइन किया गया था। एसओ पंतनगर अशोक कुमार ने बताया कि नाबालिग के खिलाफ लाकडाउन उल्लंघन और आपदा प्रबंधन अधिनियम के अतिरिक्त पुलिस कस्टडी से फरार होने का केस दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY