क्वारंटीन करने के दौरान जांच टीम प्रभारी से अभद्रता, रिपोर्ट दर्ज

0
182

खटीमा। खटीमा में क्वारंटीन करने के दौरान कोरोना जांच टीम प्रभारी के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। झनकइया थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

नागरिक अस्पताल के कोरोना वायरस जांच सर्विलांस टीम प्रभारी डॉ. संदीप मिश्रा ने झनकइया थाना पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोप लगाया है कि ड्यूटी के दौरान गुरुग्राम, हरियाणा से आए झनकट क्षेत्र निवासी गणेश सिंह ने संस्थागत क्वारंटीन होने से मना किया।

उसने मास्क उतारकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्र व्यवहार किया। जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने धारा 188, 269, 270, 332, 504, 506 आईपीसी व तीन महामारी अधिनियम व 51बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

डॉ. मिश्रा ने बताया कि बीते बुधवार को कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन करने के दौरान यह मामला सामने आया।

LEAVE A REPLY