काशीपुर। उत्तराखंड के बाजपुर में आईआईएम के हॉस्टल में क्वारंटीन के लिए रखे गए दो युवक कमरों की खिड़की तोड़कर भाग निकले। इससे पुलिस और प्रशासन में खलबली मच गई। पुलिस की टीमें गायब लोगों को खोजने में जुट गई हैं। खबर लिखे जाने तक इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।
बुधवार को पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान सड़क पर पैदल जा रहे बिजनौर निवासी एक युवक को रोका था। उसने बताया कि वह काम के सिलसिले में काशीपुर आया है। पुलिस ने उसे स्वास्थ्य विभाग की टीम के हवाले कर दिया।
मेडिकल परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे आईआईएम के बाजपुर रोड स्थित हॉस्टल में क्वारंटीन के लिए रखा। बुधवार को ही हल्द्वानी निवासी एक युवक को उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करते धरा गया था। उसे भी क्वारंटीन के लिए उक्त हॉस्टल में ही रखा गया था। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे उक्त दोनों लोग हॉस्टल के कमरे की खिड़की तोड़कर भाग गए। इससे क्वारंटीन सेंटर की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए।
अपने-अपने कमरों की खिड़कियां तोड़कर भागे
इस सेंटर में फिलहाल 17 लोगों को क्वारंटीन के लिए रखा गया है। कोरोना संक्रमण रोकथाम के नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे सरकारी अस्पताल के डॉ. आलोक रूटीन चेकअप के लिए गए तो वहां रखे गए अन्य लोगों ने बताया कि दोनों व्यक्ति अपने-अपने कमरों की खिड़कियां तोड़कर भाग गए। डॉ. आलोक की सूचना पर उनके द्वारा दोनों के विरुद्ध आईटीआई थाने में तहरीर सौंपी गई है।
इस घटना से पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई। पुलिस अधिकारियों ने यूपी की सीमा के सभी बॉर्डरों पर तैनात पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया है। इधर, एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि फरार दोनों व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट सामान्य आई थी। उन्होंने बताया कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस की नाक के नीचे से भागे संदिग्ध
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्थापित किया गया क्वारंटीन सेंटर आईटीआई थाने के ठीक बगल में है। सेंटर में पुलिस की ड्यूटी भी लगी है। इसके बावजूद दो लोग कमरे की खिड़की तोड़कर दिनदहाड़े फरार हो गए। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
हाथरस से लौटे दो युवक पकड़े, स्वास्थ्य विभाग को सौंपे
हाथरस से लौटे दो संदिग्ध पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने दोनों को स्वास्थ्य विभाग की टीम के हवाले कर दिया। उन्हें बाजपुर रोड स्थित क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है।दोनों का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा।
आईटीआई थाने के ग्राम गुलड़िया निवासी एक युवक हाथरस के एक मदरसे में तालीम हासिल कर रहा है। उसके साथ जसपुर निवासी युवक भी था। लॉकडाउन के चलते चार दिन पूर्व दोनों युवक पैदल काशीपुर के लिए चले। रास्ते में उन्होंने ट्रक आदि से लिफ्ट ली।
किसी तरह दोनों युवक शुक्रवार की सुबह काशीपुर स्थित ग्राम गुलड़िया पहुंचे। वहां 4-5 घंटे रुकने के बाद उक्त युवक बाइक लेकर अपने दोस्त को छोड़ने जसपुर जा रहा था। शुक्रवार की शाम बांसफोड़ान चैकी पर वाहनों की चेकिंग कर रहे एसआई रविंद्र सिंह बिष्ट ने उन्हें रोका।
पुलिस को देखकर दोनों युवक सकपका गए। पूछने पर वे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। शक होने पर पुलिस ने सरकारी अस्पताल से डॉक्टरों की टीम बुलाकर उन्हें सौंप दिया। दोनों युवकों को बाजपुर रोड स्थित क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है।