काशीपुर। संवाददाता। काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौंसले पूरी तरीके से बुलंद हैं। काशीपुर कोतवाली क्षेत्र में दो बजते ही ढेला नदी खनन माफियाओं के कब्जे में आ जाती है अवैध तरीके से ढेला से रेता निकालकर अपने ट्रैक्टर ट्राली में भरकर नए मकान दुकानों का भरान करने का काला कारोबार करते हैं। और सरकार को राजस्व का चूना लगाते हैं।
इस दौरान ना तो रात में गस्त काट रही पुलिस को खनन माफियाओं की गाड़ियां दिखाई देते हैं ना खनन माफियाओं को प्रशासन का डर है। अवैध खनन को लेकर जब वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी हिमांशु बागड़ी -डी एफ फो की की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे संज्ञान में मामला आया है और वहां चेक करा लिया जाएगा कि क्षेत्र वन विभाग का है या फिर राजस्व विभाग का यदी वन विभाग का होगा तो त्वरित कार्यवाही की जाएगी। और अगर राजस्व क्षेत्र में हो रहा होगा तो तब भी कार्रवाई की जाएगी।