ग्रामीणों ने बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव बनाने को लेकर प्रदर्शन किया

0
208

लालकुआं। संवाददाता। 70 हजार से अधिक की आबादी वाले बिन्दुखत्ता गांव को राजस्व गांव बनाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा ने एक दिवसीय प्रदर्शन किया। बिन्दुखत्ता से लालकुआ तहसील तक जुलूस निकालते हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा विधायक ने बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव बनाने का वादा किया था लेकिन 3 साल बाद भी एक बार भी बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव बनाने का सवाल विधानसभा में नहीं उठा पाए। किसान महासभा के नेता राजा बहुगुणा ने कहा कि वर्ष 2019 की समाप्ति पर वह सरकार को निवेदन कर रहे हैं कि सरकार ग्रामीणों की सालों पुरानी मांग को पूरा करें नहीं तो साल 2020 उनके लिए संघर्षों का साल होगा।

LEAVE A REPLY