घर के बाहर से लापता मासूम को पुलिस ने किया बरामद

0
334

लापता बच्चा
रूद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में बहन के साथ खेल रहा मासूम शिवा सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। जिसे आज पुलिस ने बरामद कर लिया। उसके साथ ही पुलिस ने दो साल पहले किडनैप हुए शिवम को भी बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक पुरुष और तीन महिलाओं को अरेस्ट किया है।

बता दें कि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में बहन के साथ खेल रहा मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों ने अपहरण का अंदेशा जताया तो पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी में दो लोग मासूम को ले जाते हुए कैद हुए तो पुलिस के हाथपांव फूल गए।

आननफानन में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करने के बाद पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई थी। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। रात में ही पुलिस को मासूम के बारे में अहम सुराग हाथ लगे थे।

मूल रूप से ग्राम मकतूल थाना गजरौला, पीलीभीत (यूपी) निवासी राकेश मौर्य परिवार के साथ आजादनगर गली नंबर तीन ट्रांजिट कैंप में रहता है। वह सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। रविवार को राकेश काम पर गया था और उसकी पत्नी दवा लेने पीलीभीत गई थी। राकेश का तीन साल का बेटा शिवा अपनी बड़ी बहन खुशबू के साथ दुर्गा पार्क में खेलने गया था।

सीसीटीवी कैमरे खंगाले
इसी बीच खेलते हुए शिवा गायब हो गया। खुशबू घर वापस आ गई। जब परिजनों ने शिवा के बारे में जानकारी ली तो उसने उसके गायब होने की बात कही। इसके बाद परिजनों ने दुर्गा पार्क और आसपास की जगहों में शिवा की तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका।

इसके बाद परिजनों ने ट्रांजिट कैंप थाने में घटना की सूचना दी और बच्चे के अपहरण की आशंका जताई। पुलिस ने पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दो लोग शिवा को ले जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में कैद लोगों को चिह्नित करने में जुट गई। पुलिस को दोनों लोगों के बारे में अहम सुराग हाथ लगे।

पुलिस की टीमें रात को ही मासूम की बरामदगी के लिए निकल गई हैं। मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया था।

LEAVE A REPLY