चुनावी समर में रुद्रपुर की फिजा बिगाड़ने की कोशि‍श करने वालों की तलाश तेज, 18 संदिग्धों से हो रही पूछताछ

0
112

रुद्रपुर : खाली प्लाट में गोवंश पशुओं को काटकर फेंकने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसओजी की 10 टीम जुटी हुई है। साथ ही जगह जगह मिले फुटेज में कैद हुए तीन पैदल चलने वाले समेत कार में सवार आरोपितों की पहचान का प्रयास शुरू कर दिया है। इसके लिए पुलिस ने 18 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कुछ सुराग मिले हैं, इसके आधार पर जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सोमवार सुबह गगन ज्योति बारात घर के सामने प्लाट में गोवंश पशुओं को काटकर फेंका गया था। मौके पर पहुंची पुलिस को हिंदूवादी संगठनों का विरोध का सामना करना पड़ा था। इस दौरान पुलिस से उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। बाद में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के आवास विकास चौकी प्रभारी को लापरवाही पर निलंबित करने और मंगलवार सुबह 11 बजे तक गोवंश पशुओं को काटकर फेंकने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद लोग शांत हुए। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे।

इस दौरान मिले फुटेज में दो गोवंश के साथ तीन लोग आवास विकास रोड से घटनास्थल की ओर आते हुए कैद हुए। उनके पीछे पीछे कार में सवार कुछ और लोग भी थे। इस फुटेज के मिलने के बाद पुलिस और एसओजी की 10 टीम आरोपितों की पहचान कर उनकी धरपकड़ में जुट गई है। साथ ही आरोपितों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने 18 से अधिक संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम आरोपितों की पहचान में जुटी है। संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। कुछ सुराग मिले हैं, पुलिस उस पर काम कर जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश करेगी।

घटनास्थल पर पुलिस और पीएसी का डेरा

सोमवार को हुए घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों ने इसी शर्त पर गोवंश पशुओं के शव पोस्टमार्टम को ले जाने दिया कि मंगलवार सुबह 11 बजे तक घटना का पर्दाफाश हो जाए। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन मिलने के बाद हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोग 24 घंटे में मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर घटनास्थल पर ही धरना प्रदर्शन की चेतावनी देकर चले गए थे। इधर, 24 घंटे का समय पूरा हो गया है। अब तक आरोपित भी पुलिस के हाथ नहीं चढ़े हैं। इसे देखते हुए मंगलवार सुबह से ही गगन ज्योति बारात घर के पास स्थित घटनास्थल पर पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है।

LEAVE A REPLY