चोर रास्ते से भारत से नेपाल लौट रहे नेपाली नागरिक नदी में फंसे, तीन लोगों को पुलिस ने सुरक्षित निकाला

0
160

उत्तराखंड से लगी नेपाल सीमा पर चोर रास्ते से भारत से नेपाल लौटने के दौरान कुछ नेपाली नागरिकों के शारदा नदी में फंसने की सूचना से प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया। शुक्रवार देर शाम सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने तीन लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया। वहीं, फंसे हुए लोगों की संख्या के बारे में प्रशासन को अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले नेपाली नागरिक कोविड सुरक्षा के नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए ही भारत में प्रवेश कर सकते हैं, बावजूद इसके टनकपुर से बनबसा तक लगी नेपाल सीमा पर कई ऐसे चोर रास्ते हैं, जहां से नेपाली नागरिक कोविड सुरक्षा के नियमों को ताक पर रखकर भारत में प्रवेश कर रहे हैं।

शुक्रवार को टनकपुर और बनबसा बैराज के बीच ऐसे ही कुछ चोर रास्तों से भारत से खरीदारी कर वापस नेपाल लौटते वक्त कुछ नेपाली नागरिक अचानक ऊफनाई शारदा नदी के बीच टापू में फंस गए। सूचना मिली तो स्थानीय प्रशासन और पुलिस फोर्स फौरन बचाव के लिए मौके पर पहुंची। सीओ अविनाश वर्मा के नेतृत्व में चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद रात करीब दस बजे तीन नेपाली नागरिकों को सुरक्षित बचा लिया गया। मनिहारगोठ चौकी इंचार्ज तेज कुमार ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीम लगातर रेस्क्यू में जुटी है, लेकिन कितने लोग फंसे हैं अंधेरा होने के कारण यह स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है।

LEAVE A REPLY