उधमसिंहनगर। संवाददाता। किच्छा में छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए जूडों कराटे का प्रशिक्षण दिया गया। किच्छा के राजकीय उच्चतर कन्या प्राथमिक विद्यालय में 90 दिवसीय जूडो कराटे प्रशिक्षण शिविर का विधिवत समापन हो गया। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत शिविर में छात्राओं ने जूडो कराटे सीखते हुए प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस मौके पर छात्राओं ने शिविर में बड़े उत्साह से हिस्सा लिया। सरकारी स्कूल में तीन महीने चले प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा ने कहा कि आत्म रक्षा के लिए बालिकाओं व छात्राओं को जूडो कराटे अवश्य सीखने चाहिए, जिससे विषम परिस्थिति में छात्राएं अपनी आत्मरक्षा कर सकें।
उन्होंने कहा कि जूडो कराटे सीखने से बच्चों का शरीर भी स्वस्थ रहता है। आयोजित कार्यक्रम में मेघावी प्रतिभागी छात्राओं को मैडल देकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।